स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के संचालन हेतु संग्रहालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गई। बैठक में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले अभियान पर बिंदुवार चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई थी, दस साल पूर्ण होने पर इस अभियान को विशेष रूप से प्रारंभ किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिला स्तर से लेकर अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर पर स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा। 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के नगर निकायों द्वारा भी संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। 17 सितंबर को जिले में इसकी विधिवत शुरुआत होगी। इसके अलावा प्रत्येक दिन निर्धारित कार्यक्रम के तहत अभियान का संचालन किया जायेगा। आम लोगों में भी सफाई एवं स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता लाना है, ताकि एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके। स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना की जा सकती है। इस अभियान में नगर निकाय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस लिए सभी नगर निकाय द्वारा संबंधित वार्डों एवं पंचायतों में सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। स्वच्छता कर्मचारियों के कार्यों का नियमित अवलोकन करें और बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उन्हें भी सम्मानित करें। इससे जहां ऐसे कर्मियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा वहीं जो वार्ड सबसे ज्यादा साफ और स्वच्छ हो उस वार्ड के लोगों को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं दें ताकि अन्य वार्ड के लोग भी अपने वार्ड को स्वच्छ रखें।
इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं को भी साफ एवं स्वच्छ रखने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। उन्होंने सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सिर्फ विशेष अवसर पर ही चौक चौराहों की सफाई न करें, प्रत्येक सप्ताह साफ सफाई हो इसका ध्यान रखें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, तारापुर एवं हवेली खड़गपुर सहित अन्य अधिकारी थे।