
समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राशन कार्ड निर्माण, संशोधन, सस्पेक्टेड डाटा निष्पादन, खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों का निरीक्षण तथा अनुज्ञप्ति से जुड़े आवेदनों की समीक्षा की गई।
सस्पेक्टेड डाटा निष्पादन की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सदर एवं तारापुर अनुमंडल पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं असरगंज, बरियारपुर एवं जमालपुर गोदामों से एसआईओ डिस्पैच में देरी पर सहायक गोदाम प्रबंधकों का अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर स्पष्टीकरण मांगा गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जन वितरण प्रणाली सीधे आमजन से जुड़ी है, अतः खाद्यान्न उठाव एवं वितरण में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंडवार समीक्षा कर अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं तथा राशन कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाएं। आवेदनों की अस्वीकृति की स्थिति में कारण की सूचना आवेदक के मोबाइल पर भेजने का निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वे स्वयं भी पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करेंगे और यदि अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित विक्रेता की अनुज्ञप्ति तत्काल रद्द कर दी जाएगी। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं मार्केटिंग ऑफिसर को भी नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
अनुकम्पा के आधार पर एवं नई अनुज्ञप्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की त्वरित जांच कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जियाउर रहमान, सदर एसडीओ कुमार अभिषेक, तारापुर एसडीओ राकेश कुमार, खड़गपुर एसडीओ राजीव कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, सभी एमओ एवं सहायक गोदाम प्रबंधक उपस्थित थे।