
जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 24 जून से 26 जुलाई तक चलाया गया और 1 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित हुआ। पुनरीक्षण से पूर्व जिले में मतदाताओं की संख्या 10,50,149 थी, जबकि प्रारूप प्रकाशन के बाद यह घटकर 9,75,222 रह गई है। इसमें पुरुष मतदाता 5,20,094 और महिला मतदाता 4,55,090 हैं।
उन्होंने कहा कि दावा–आपत्ति की अवधि 1 अगस्त से 1 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा फार्म प्राप्त किए जा रहे हैं। साथ ही 2 अगस्त से 1 सितम्बर तक प्रखंड व अंचल कार्यालयों तथा नगर निकायों में विशेष शिविर लगाए गए हैं।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6, नाम विलोपन के लिए प्रपत्र 7, सुधार व स्थानांतरण हेतु प्रपत्र 8 और आवश्यक घोषणा पत्र (Annexure-D) का उपयोग करना होगा। दावा–आपत्ति का निष्पादन 25 सितम्बर तक किया जाएगा तथा निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितम्बर को होगा।
विधानसभावार मतदान केंद्रों की संख्या तारापुर (164) : पहले 341, अब 412, मुंगेर (165) : पहले 347, अब 404, जमालपुर (166) : पहले 346, अब 392 है।
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बीएलए एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाता सूची की गहन जांच कराएं और योग्य मतदाताओं का नाम सुनिश्चित रूप से जोड़ा जाए।