Munger News दुर्गा पूजा एवं विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, पूजा समिति संग विशेष बैठक,

दुर्गा पूजा 2025 एवं विसर्जन शोभा यात्रा को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसी क्रम में आज समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद की संयुक्त अध्यक्षता में बड़ी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, महापौर कुमकुम देवी सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। पूजा समितियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने समाधान का आश्वासन दिया और सभी से शांतिपूर्ण एवं भक्तिपूर्ण ढंग से पर्व संपन्न कराने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही समिति सदस्य भीड़ नियंत्रण में सहयोग करेंगे तथा निर्धारित बैज व यूनिफॉर्म में रहेंगे ताकि उनकी पहचान बनी रहे।
जिलाधिकारी ने पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र एवं सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया। विसर्जन शोभा यात्रा के लिए तय किए गए रूट और टाइम टेबल का पालन करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि देरी या अव्यवस्था किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बड़ी दुर्गा की आरती स्थलों पर समिति के सदस्य सक्रिय रहकर प्रशासन का सहयोग करेंगे। विसर्जन शोभा यात्रा में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे की निगरानी भी रहेगी।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी पूजा समितियों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पूरे मनोयोग, श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को सम्पन्न कराएं।