लोकल न्यूज़

Munger News दुर्गा पूजा एवं विसर्जन शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन सजग,

दुर्गा पूजा 2025 एवं विसर्जन शोभा यात्रा को भक्तिमय एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग और सक्रिय है। जिले में अनुमंडल से लेकर थाना स्तर तक शांति समिति की बैठकें आयोजित कर पूजा समिति सदस्यों से सहयोग की अपील की जा रही है।

बुधवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने संयुक्त रूप से कोतवाली, कासिम बाजार, पूरबसराय एवं जमालपुर थाने में पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें पर्वों को शांति और श्रद्धा के साथ सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई तथा समिति सदस्यों की समस्याओं पर विचार कर समाधान का आश्वासन दिया गया। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद, सभी थानों के एसएचओ, पुलिस पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने पूजा समिति सदस्यों से कहा कि वे दुर्गा पूजा एवं विसर्जन शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण व भक्तिमय माहौल में सम्पन्न कराएं। जिला एवं पुलिस प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, विद्युत आपूर्ति की सुरक्षित व्यवस्था, सुरक्षा मानक सुनिश्चित करने तथा स्वयंसेवकों को भीड़ नियंत्रण में सहयोग करने का निर्देश दिया। समिति के सदस्यों को पहचान के लिए बैज व यूनिफॉर्म उपयोग करने की अपील की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन शोभा यात्रा निर्धारित मार्ग से ही निकाली जाए तथा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे भी लगाए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पूजा पंडालों की लगातार गश्ती की जाएगी और प्रत्येक पंडाल के लिए एक-एक पुलिस पदाधिकारी एवं सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गई है। समिति सदस्यों को संबंधित पुलिस पदाधिकारी के संपर्क में रहने तथा किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना की तुरंत जानकारी प्रशासन को देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल एवं अतिरिक्त बल की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ नियंत्रण में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सभी पूजा समितियों व नागरिकों से अपील की है कि वे पर्वों को शांति, श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराएं और प्रशासन को पूरा सहयोग दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!