लोकल न्यूज़

Munger News मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का आज जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने तारापुर अनुमंडल क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों पर जाकर निर्माण कार्यों की जानकारी ली और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आगामी 4 अक्टूबर को जमालपुर में माननीय मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा कार्यक्रम को लेकर भी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बियाडा की जमीन पर बनने वाले दुग्ध शीतक केंद्र, मुख्य कार्यक्रम स्थल जेएसए ग्राउंड सहित मंच निर्माण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को 3 अक्टूबर तक सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में असरगंज में 12 करोड़ की लागत से बनने वाले धर्मशाला, डिग्री कॉलेज, मकवा मौज में उद्योग क्षेत्र हेतु चयनित 500 एकड़ भूमि, लखनपुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माणिकपुर में प्रस्तावित स्टेडियम तथा तारापुर में आरसीडी द्वारा बनाए जाने वाले रिंग रोड का निरीक्षण किया गया। साथ ही तेलडीहा मंदिर के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए अधिग्रहित 15.5 एकड़ भूमि और संग्रामपुर में चयनित 50 एकड़ जमीन का भी जिलाधिकारी ने जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 4 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री के संभावित यात्रा कार्यक्रम के दौरान इन सभी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर सहित प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!