Munger News परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के विरुद्ध 24 को अधिवक्ताओं की जीबी बैठक,

परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एवं अधिवक्ताओं के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर विधिज्ञ संघ ने अधिवक्ताओं की आम सभा (जीबी) की बैठक बुलायी है। संघ की महासचिव रानी कुमारी ने बुधवार दोपहर 1.30 बजे संघ हॉल में होने वाली बैठक में सभी अधिवक्ताओं को भाग लेने का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि 16 सितम्बर को दर्जनों अधिवक्ताओं ने महासचिव रानी कुमारी एवं बिहार बार काउंसिल के सदस्य राम चरित्र प्रसाद को संयुक्त शिकायत पत्र सौंपा था। इसमें आरोप लगाया गया था कि प्रधान न्यायाधीश खुले न्यायालय में अधिवक्ताओं के साथ असंसदीय एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं, कार्य से रोकने की धमकी देते हैं, यहाँ तक कि अधिक बोलने पर लाइसेंस रद्द करने और अवमानना का केस दर्ज कराने की चेतावनी देते हैं।
अधिवक्ता रंजनीकांत झा ने कहा कि न्यायाधीश द्वारा कानून के विपरीत मनमाने तरीके से काम करना आदत बन गई है। वहीं, बिहार बार काउंसिल सदस्य राम चरित्र प्रसाद ने बताया कि न्यायाधीश की कार्यप्रणाली से परिवार न्यायालय में कार्य करने वाले अधिकांश अधिवक्ता नाराज हैं।
महासचिव रानी कुमारी ने कहा कि इस मुद्दे पर जिला जज से भी बातचीत की गई है और बड़ी संख्या में अधिवक्ता जीबी की बैठक में शामिल होंगे। पूर्व महासचिव अनिल कुमार भूषण ने अधिवक्ताओं के मान-सम्मान को सर्वोपरि बताया, जबकि अधिवक्ता ओम प्रकाश पोद्दार ने कहा कि हाकिम होने से पहले हर कोई अधिवक्ता रहा है, ऐसे में न्यायाधीश का यह व्यवहार अत्यंत दुःखद है।