Kharagpur News दुर्गा पूजा मेला: खड़गपुर में सेवा शिविर सह कंट्रोल रूम की शुरुआत
सुरक्षा, स्वच्छता व स्वास्थ्य सुविधाओं पर 24 घंटे रहेगी प्रशासन की निगरानी

खड़गपुर अनुमंडल प्रशासन के मार्गदर्शन एवं नगर परिषद हवेली खड़गपुर के तत्वावधान में प्राचीन काली मंदिर, मुख्य बाजार के समीप दुर्गा पूजा मेला सेवा शिविर सह कंट्रोल रूम का शुभारंभ देर रात किया गया। उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, नगर परिषद मुख्य पार्षद प्रभु शंकर एवं केंद्रीय विसर्जन समिति के सदस्य तथा वार्ड पार्षदों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।
सेवा शिविर सह कंट्रोल रूम के माध्यम से पूजा के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा और यातायात व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जाएगी। श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी तथा 24 घंटे पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि कोई बच्चा मेला में अभिभावकों से बिछड़ जाता है या किसी नागरिक को समस्या होती है तो तुरंत इस शिविर में संपर्क किया जा सकता है।
अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि प्रशासन व नगर परिषद की टीम मिलकर यह सुनिश्चित करेगी कि दुर्गा पूजा मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लोगों से सहयोग की अपील की।
इस मौके पर वार्ड सदस्य सरिता केसरी, पूर्व मुख पार्षद दीपा केसरी, फंटूश केसरी, योगेश्वर गोस्वामी, मनोज कुमार, रघु, संजय ठाकुर, विक्की राय, रजनीश झा, नंदन कुमार, यीशु यादव, राजकिशोर केसरी, सिद्धार्थ सुमन, मोहम्मद नौशाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।