Munger News मुंगेर पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक गिरफ्तार,

मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकारामपुर स्थित तेरसिया दियारा में संचालित अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं।
दिनांक 29 सितम्बर 2025 को थानाध्यक्ष मुफसिल को सूचना प्राप्त हुई कि तेरसिया दियारा इलाके में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री चला रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मुंगेर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) अभिषेक आनंद के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष मुफसिल, बिहार एसटीएफ और थाना सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।
सूचना के आधार पर छापेमारी दल जब टिकारामपुर स्थित तेरसिया दियारा पहुंचा तो पाया कि टापुनुमा स्थल पर कृत्रिम रोशनी में हथियार निर्माण का कार्य चल रहा था। पुलिस बल को देखते ही कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, लेकिन मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने अपना नाम सुधीर यादव, पिता भीखो यादव, निवासी बिहारी मरर टोला टिकारामपुर बताया। इसके साथ ही एक विधि विरुद्ध किशोर को भी निरुद्ध किया गया।
मौके से की गई तलाशी में पुलिस ने दो बेस मशीन, एक पूर्णनिर्मित देशी कट्टा, चार अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा, नौ अर्द्धनिर्मित ट्रिगर, एक अर्द्धनिर्मित बैरल, आठ लोहे के चदरे, रेल का पटरी तथा अन्य हथियार बनाने के औजार बरामद किए। सभी वस्तुओं को विधिवत जप्त कर लिया गया।
इस मामले में मुफसिल थाना कांड संख्या 342/25, दिनांक 30.09.25 दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति पर आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं 25(1)a/25(1-A)/25(1-AA)/25(1-B)(a)/25(1-B)(c)/26(1)(2)/35 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरार अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।