खड़गपुर झील में मोहनपुर के लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,

खड़़गपुर थाना क्षेत्र स्थित खड़़गपुर झील में एक लापता युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहनपुर निवासी संजय शर्मा का पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है, जो पिछले तीन दिनों से लापता था। सुमन कुमार रायपुर में दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
बताया जाता है कि सुबह झील किनारे रहने वाले ग्रामीणों ने पानी में एक युवक का शव तैरता देखा। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से बाहर निकलवाया और पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी।
शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सो जनों ने बताया कि वह तीन दिन पहले अपने दोस्तों के साथ खड़गपुर झील के लिए निकला था और घर वापस नहीं लौटा। उन्होंने सुमन की हत्या कर शव को झील में फेंकने की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि सुमन का किसी से विवाद नहीं था, फिर भी अचानक लापता होना और झील से शव मिलना कई सवाल खड़े करता है।
सूचना के बाद आंचल पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार थाना अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने मौके का निरीक्षण किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है ताकि मौत के कारणों का वास्तविक पता लगाया जा सके।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। साथ ही परिजनों द्वारा उठाई गई शंकाओं को गंभीरता से लेते हुए मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
खड़गपुर झील से शव मिलने की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द खुलासा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




