बरियारपुर गोलीकांड: एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश में पुलिस की छापेमारी तेज,

बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित गोली-बारी की गंभीर घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 07 दिसंबर 2025 को आवेदक अजय कुमार मंडल, निवासी पड़िया, द्वारा थानाध्यक्ष बरियारपुर को दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया कि उनकी निजी चाय दुकान पर आए तीन व्यक्तियों—देवराज कुमार, प्रफुल्ल यादव एवं गोलू यादव—ने भुगतान मांगने पर उनके साथ गाली-गलौज किया और रंगदारी के रूप में प्रति माह दस हजार रुपये देने की धमकी दी।
आवेदक के विरोध करने पर आरोपी देवराज कुमार ने कमर से पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। इसके बाद प्रफुल्ल यादव ने भी जान मारने की नीयत से गोली चलाई। गोली आवेदक को न लगकर कनपटी के पास से गुजरते हुए दुकान की दीवार में जा लगी। वहीं तीसरे आरोपी गोलू यादव ने गंभीर अंजाम की धमकी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, थानाध्यक्ष सदर, बरियारपुर थानाध्यक्ष एवं थाना सशस्त्र बल की एक विशेष टीम का गठन किया गया। घटना के आधार पर बरियारपुर थाना कांड संख्या 172/25, दिनांक 07.12.2025, धारा 126(2)/115(2)/109(1)/308(3)/308(4)/352/351(2)/3(5) एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के अभियुक्त प्रफुल्ल यादव, पिता अनिल यादव, निवासी सोतीपुल पड़िया को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक खोखा एवं कारतूस का अग्र भाग भी बरामद किया गया है।
अन्य अभियुक्त—देवराज कुमार और गोलू यादव—की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।
छापामारी दल में थानाध्यक्ष बरियारपुर व थाना सशस्त्र बल शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि जल्द ही फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




