हवेली खड़गपुर अनुमंडलीय अस्पताल की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा,
28 दिसंबर को होगा उद्घाटन,

जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने हवेली खड़गपुर अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नव निर्मित अनुमंडलीय अस्पताल भवन का अवलोकन करते हुए सिविल सर्जन सहित संबंधित पदाधिकारियों को शुक्रवार तक सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 28 दिसम्बर 2025 को उप मुख्यमंत्री (गृह मंत्री) सम्राट चौधरी, द्वारा इस अस्पताल का उद्घाटन प्रस्तावित है। इसे लेकर अस्पताल परिसर में चल रही तैयारियों की समीक्षा की गई तथा समयबद्ध रूप से सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल के उद्घाटन के बाद खड़गपुर अनुमंडल वासियों को बेहतर एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी। सौ शैय्या वाले इस अस्पताल में ओपीडी, शल्य चिकित्सा, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यह अस्पताल खड़गपुर अनुमंडल के लोगों के लिए नव वर्ष का एक महत्वपूर्ण तोहफा साबित होगा, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने अस्पताल परिसर स्थित दीदी की रसोई में नाश्ता भी किया तथा रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते हुए बिल भी चुकाया है तथा दीदी की रसोई के इंचार्ज से रसोई घर में आने वाली समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए स्थानीय पदाधिकारी को निर्देश दिया। उनके काफिले में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी थे।




