क्राइमलोकल न्यूज़

कोतवाली थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी का सफल उद्भेदन, चार आरोपी गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद,

Munger News : Dr Suresh Kumar

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की एक घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा चोरी की गई कुल पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 दिसंबर 2025 को आवेदक अनिरुद्ध यादव, पिता स्व. चमरू प्रसाद यादव, निवासी बहादुर, थाना हरिणमार, जिला मुंगेर ने कोतवाली थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि उन्होंने अपनी टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर BR34C3205) को जिला निबंधन कार्यालय, मुंगेर परिसर में खड़ा कर जमीन के केवाला निकलवाने हेतु कार्यालय गए थे। कार्य समाप्ति के बाद अपराह्न लगभग दो बजे जब वे लौटे, तो उनकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक नहीं मिलने पर उन्होंने कोतवाली थाना में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया।
आवेदन के आधार पर कोतवाली थाना कांड संख्या 255/25, दिनांक 18.12.2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर (प्रभारी) के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कोतवाली, जिला आसूचना इकाई मुंगेर एवं थाना सशस्त्र बल के सहयोग से एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम में चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ बादल कुमार, पिता बब्लू मंडल, निवासी पुरानी सराय, थाना नाथनगर, जिला भागलपुर को लाल दरवाजा, मुंगेर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर भागलपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान अंगद कुमार, पिता सियाराम यादव, निवासी नाथनगर बाबू टोला से एक टीवीएस अपाचे (BR39AG2635), हरवेश कुमार, पिता कैलाश मंडल, निवासी नुरदिनपुर, थाना बिहपुर से एक टीवीएस अपाचे (BR09AF4966) तथा आशीष कुमार, पिता अशोक मंडल, निवासी नूरविनपुर, थाना बिहपुर से एक हीरो स्प्लेंडर (JH15AG1353) एवं बिना नंबर प्लेट की एक अन्य मोटरसाइकिल (चेसिस नंबर MBLHA10ASC9M2098) बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है तथा मोटरसाइकिल चोरी में संलिप्त अन्य आरोपियों एवं गिरोह के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!