लोकल न्यूज़

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत मुंगेर में 1.53 करोड़ की सड़क निर्माण योजना स्वीकृत,

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत मुंगेर प्रमंडल में शहरी आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आयुक्त मुंगेर प्रमंडल  अवनीश कुमार सिंह, भा.प्र.से. द्वारा शुक्रवार को नगर निगम, मुंगेर क्षेत्र अंतर्गत चंडिका स्थान भाट टोली होते हुए दलहट्टा से वीर कुंवर सिंह कॉलोनी तक सड़क निर्माण कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना पर कुल 1 करोड़ 53 लाख 91 हजार 129 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

प्रमंडलीय जन संपर्क इकाई से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत मुंगेर प्रमंडल के विभिन्न जिलों में कई विकासात्मक योजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें मुंगेर जिले के नगर निगम क्षेत्रों में पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण, जमालपुर नगर परिषद में सड़क निर्माण, जमुई जिले में महिला कॉलेज से बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर तक पथ निर्माण, लखीसराय में नाला एवं आरसीसी सड़क निर्माण, खगड़िया जिले में पार्क के जीर्णोद्धार एवं नाला निर्माण, मानसी नगर पंचायत में नाला निर्माण तथा बेगूसराय जिले के विभिन्न नगर परिषद और नगर निगम क्षेत्रों में सड़क, नाला और पोखर के जीर्णोद्धार से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

इन सभी योजनाओं पर करोड़ों रुपये की लागत से कार्य कराया जाना है, जिससे शहरी क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा, जलनिकासी व्यवस्था और साफ-सफाई में उल्लेखनीय सुधार होगा। आयुक्त श्री अवनीश कुमार सिंह ने संबंधित कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि सभी कार्य निर्धारित मानकों एवं नियमों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से तय समय सीमा के भीतर पूर्ण कराए जाएं।

प्रशासन का कहना है कि इन विकासात्मक योजनाओं के पूर्ण होने से शहरी नागरिकों को बेहतर आवागमन, स्वच्छ वातावरण और बुनियादी सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!