पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी से हमला, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, गांव में तनाव

जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत शामपुर थाना क्षेत्र के तेलियाडीह पंचायत स्थित पुरुषोत्तमपुर मांझी टोला में पुरानी आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम पुरुषोत्तमपुर मांझी टोला निवासी 20 वर्षीय दयानंद मांझी पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। विवाद के दौरान हमलावरों ने दयानंद पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल दयानंद को इलाज के लिए बरियारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
इस संबंध में शामपुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश में हुई मारपीट का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि गांव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
फोटो




