एक माह बीत जाने के बावजूद धरहरा के सरपंच पुत्र के हत्यारे की गिरफ्तारी नही होने पर धरहरा प्रखंड मुख्यालय मे हत्या के उदभेदन को लेकर जनप्रतिनिधियो ने काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना मे सरपंच संध के अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ कालीचरण, पूर्व प्रखंड प्रमुख फूला देवी, उपप्रमुख नीरज कुमार, हेमजापुर पंचायत के मुखिया संजय कुमार, सरपंच निरंजन ताँती सहित प्रखंड के जनप्रतिनिधियो ने काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण धरना के माध्यम से धरहरा दक्षिण पंचायत के सरपंच राकेश रंजन उर्फ कालीचरण के पुत्र इन्द्रजीत प्रताप वर्मन उर्फ बुद्धि के हत्या के एक माह बीत जाने के बावजूद हत्यारे की गिरफ्तारी नही होने पर धरहरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया। जनप्रतिनिधियो ने कहा कि जिस प्रकार से 21 जुलाई को सरपंच पुत्र को अपराधियो ने अपहरण कर हत्या कर सरपंच के घर के पीछे स्थित दो सौ गज की दूरी पर पहाड़ स्थित आम के पेड़ मे लाल गमछा के सहारे लटका दिया वह धरहरा पुलिस के लिए चुनौती है।
मुंगेर पुलिस प्रशासन से जनप्रतिनिधियो ने हत्या मे शामिल दोषी अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तारी करने की मांग किया ताकि अपराधी कितने भी शातिर हो प्रशासन के नजरो से दुर नही हो सकता । सनद रहे की पीडी़त सरपंच राकेश रंजन उर्फ कालीचरण के आवेदन पर हत्या के मामले मे धरहरा थाना मे 9 लोगों सहित अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसुद ने हत्या मे संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध एस आई टी टीम गठित किया ताकि दोषी अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्या का उदभेदन हो सके। एस आई टी टीम सहित मुंगेर के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी हत्या की गुत्थी सुलझाने मे लगे है।