
भारत रत्न मेजर ध्यानचंद जी की जयंती अवसर पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ पोलो ग्राउंड एवं इंडोर स्टेडियम प्रांगण में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी चांद शेखर चांद, अरुण कुमार यादव, प्रभु दयाल सागर, मुंगेर फुटबॉल संघ के सेक्रेट्री भवेश कुमार सिंह, जिला एथलेटिक्स संघ के सेक्रेट्री शत्रुधन प्रसाद यादव, एवं परिमल फाउंडेशन हॉकी संघ के प्रेसिडेंट उपस्थित रहे। आयोजन का नेतृत्व जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर ने किया।
प्रतियोगिता में मुंगेर जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल तथा कॉलेज के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई और मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उपलब्धियां :-
400 मीटर रिले रेस: रोहन कुमार – प्रथम, 400 मीटर रेस: रोहित कुमार रजक – प्रथम, 200 मीटर दौड़ (बालक): विक्रम – गोल्ड, मोहम्मद एहतेराम अली – सिल्वर, गौरव कुमार – ब्रॉन्ज, 200 मीटर दौड़ (बालिका): साक्षी कुमारी – गोल्ड, परी कुमारी – सिल्वर, वैष्णवी कुमारी – ब्रॉन्ज, 1000 मीटर दौड़ (बालिका): रौशनी कुमारी – प्रथम, लक्ष्मी कुमारी – सिल्वर, दीपिका कुमारी – ब्रॉन्ज, 100 मीटर दौड़ (बालिका): निशा कुमारी – गोल्ड, एकलव्य कुमारी – सिल्वर, सुरुचि कुमारी – सिल्वर, निकिता कुमारी – ब्रॉन्ज, 100 मीटर दौड़ (बालक): रोहित कुमार रजक – गोल्ड, आतिश कुमार – सिल्वर, आदित्य कुमार – ब्रॉन्ज, 1600 मीटर रेस: बिट्टू कुमार – गोल्ड, प्रिंस कुमार – सिल्वर, निशांत कुमार – ब्रॉन्ज तथा योगा प्रतियोगिता में निशा कुमारी, लकी कुमारी, प्रीती कुमारी, अभिलाषा कुमारी एवं राधा कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
इंडोर स्टेडियम की प्रतियोगिताएं :- खो-खो बालक वर्ग का फाइनल: नौवागढ़ी ने मुंगेर को 8 प्वाइंट से हराया, खो-खो बालिका वर्ग का फाइनल: नौवागढ़ी ने मुंगेर को 10 प्वाइंट से हराया, वाद-विवाद प्रतियोगिता: कृष्णा सिंह – गोल्ड, प्रणव कुमार – सिल्वर, मुस्कान कुमारी – ब्रॉन्ज तथा रेफरी की भूमिका मिथलेश मंडल एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने निभाई। सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्य-कर सहायक आयुक्त प्रशांत प्रमोद एवं किलकारी मुंगेर प्रमंडल के प्रोग्राम पदाधिकारी पुष्कर मिश्रा ने मेडल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान मुंगेर के सभी विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा हीरो मेन्स हॉकी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण स्मार्ट टीवी के माध्यम से दिखाया गया।