जदयू जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने हवेली खड़कपुर निवासी मनोज कुमार रघु को तत्काल प्रभाव से मुंगेर जिला का प्रवक्ता नियुक्त किया है। उन्होंने गार्डन बाजार स्थित जिला जदयू कार्यालय में उन्हें मानो नयन पत्र सौंपते हुए कहा कि मनोज कुमार रघु जदयू के पुराने समर्पित एवं संघर्षील साथी है, आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिला प्रवक्ता के पद के दायित्व को वे भली भांति सरकार एवं पार्टी की उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। बधाई देने वालों में सदर प्रखंड अध्यक्ष सुजीत मंडल बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश मंडल जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राईन कुंदन कुशवाहा मनोज सिंह मुकेश खिरहरी इनाम हसन सहित जदयू के साथी शामिल हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
दीपावली एवं काली पूजा को ले शांति समिति की बैठक,October 30, 2024