Munger News मुख्यमंत्री के प्रस्तावित लाभुक संवाद यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक,

मुंगेर ।
मुख्यमंत्री की प्रस्तावित लाभुक संवाद यात्रा को लेकर आज समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में यात्रा के सफल आयोजन, योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में संचालित सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि पूर्ण हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराया जा सके। साथ ही अधूरी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का भी आदेश दिया गया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी वरीय एवं तकनीकी पदाधिकारी अपने-अपने विभागीय कार्यों की अद्यतन जानकारी दें, ताकि आगामी कार्यक्रम की कार्ययोजना समय पर सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद सहित अन्य अधिकारियों से विधि-व्यवस्था संधारण पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इधर, मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने आज कष्टहरणी घाट और जमालपुर में प्रस्तावित प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थल तथा सफियाबाद हवाई अड्डे का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




