सर इन क्षेत्रों में कभी भी कोई पदाधिकारी भ्रमण के लिए में नहीं आते हैं। प्राथमिक विद्यालय मुसहरी, झौवा बहियार की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है, विद्यालय प्रधान विद्यालय आतीं ही नहीं हैं और लोगों को धौंस दिखाती हैं
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जनता के शिकायत पर
प्राथमिक विद्यालय मुसहरी, झौवा बहियार की प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबित करने का आदेश दिया है । हुआ यूँ कि जिलाधिकारी बरियारपुर प्रखंड के झौवा बहियार, हरिनमार और बिंदा दियारा के विभिन्न विद्यालयों, गावों और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मुसहरी, झौवा बहियार पहुंचे। एक सज्जन ने जिला पदाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि सर इन क्षेत्रों में कभी भी कोई पदाधिकारी भ्रमण के लिए में नहीं आते हैं। प्राथमिक विद्यालय मुसहरी, झौवा बहियार की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है, विद्यालय प्रधान विद्यालय आतीं ही नहीं हैं और लोगों को धौंस दिखाती हैं। यह बात सुनकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने तत्काल विद्यालय प्रधान मीना कुमारी यादव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया है।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से योजनाओं के मिलने वाले लाभ, राशन, नल जल योजना आदि की भी जानकारी ली। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक अमरेश कुमार, एसडीसी कमल कुमार, कुमारी श्वेता सहित अन्य अधिकारी थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं के मिलने वाले लाभ की जानकारी भी ली गई। नल जल योजना का फीडबैक संतोषजनक नहीं पाया गया। गंगा दियारा क्षेत्र पड़ने के कारण ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय जाने में भी परेशानी होती है। इन समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारियों को माह में दो बार शिविर लगा कर समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी नल जल, सड़क, शौचालय निर्माण आदि की स्थिति को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा मध्य विद्यालय अथसैहैया बहादुरपुर, प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर, पंचायत सरकार भवन बिन्दा दियारा, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी झौवा बहियार तथा +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय माणिक मंडल टोला झौवा बहियार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं की संख्या के अनुरूप 50 प्रतिशत उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए सभी विद्यालय प्रधान को शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक भी अपनी उपस्थिति एप के माध्यम से बनाएंगे और ई-शिक्षा पोर्टल पर भी प्रत्येक दिन शिक्षकों, छात्र छात्राओं की उपस्थिति तथा मध्यान भोजन की भी पूरी जानकारी अपलोड कराने का निर्देश दिया। ग्रामीणों द्वारा शौचालय निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने सर्वे करा कर निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय माणिक मंडल टोला के पूर्व प्रधानाध्यापक महेंद्र पासवान के कार्यशैली की गहन जांच कराने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा झौवा बहियार में अब तक पंचायत सरकार भवन निर्माण पूर्ण नहीं होने की शिकायत पर स्थानीय मुखिया को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।