मुंगेर पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य आमजन की सुरक्षा और शांति बनाए रखना है। जनता का विश्वास और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। हम वचन देते हैं कि मुंगेर पुलिस सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहेगी : पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद
मुंगेर मंच के तत्वावधान में आज पुलिस परिवार हेतु एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में की गई बड़ी उपलब्धि को लेकर आयोजित किया गया, जिसमें मुंगेर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण की साजिश को समय रहते विफल बना दिया।
दिनांक 06 सितम्बर 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामी व्यवसायी के बेटे के अपहरण की योजना को नाकाम किया। इस सफलता ने न केवल संभावित घटना को होने से रोका, बल्कि जिलेवासियों के बीच पुलिस की सतर्कता और सजगता की नई मिसाल भी कायम की।
समारोह में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के साथ-साथ जिले के विभिन्न पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया। मुंगेर मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस जिस तत्परता और निष्ठा से जिले की सुरक्षा में लगी है, वह सराहनीय है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि – “मुंगेर पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य आमजन की सुरक्षा और शांति बनाए रखना है। जनता का विश्वास और सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। हम वचन देते हैं कि मुंगेर पुलिस सदैव जनता की सेवा में तत्पर रहेगी।”
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से मुंगेर पुलिस के इस साहसिक कार्य की प्रशंसा की और पुलिस परिवार को सम्मानित करने के लिए मुंगेर मंच की पहल की सराहना की।