ड्रोन कैमरे और वीडियो रिकॉर्डिंग से होगी सुरक्षा की निगरानी,
दुर्गा पूजा 2025 : शांति समिति की जिला स्तरीय बैठक

दुर्गा पूजा 2025 को शांतिपूर्ण एवं भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में संग्रहालय सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पर्वों के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, महापौर कुमकुम देवी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद, यातायात डीएसपी प्रभात रंजन सहित सभी पूजा समिति के सदस्य एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुंगेर की दुर्गा पूजा एवं विसर्जन यात्रा न केवल बिहार बल्कि देशभर में प्रसिद्ध है, जहां 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस दौरान विधि-व्यवस्था संधारण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने समिति सदस्यों से अपने-अपने नाम थाने में दर्ज कराने, पंडालों में रोशनी, सीसीटीवी, प्रवेश-निकास द्वार एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। युवाओं को समिति में शामिल कर उन्हें जिम्मेदारी देने की अपील भी की।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विसर्जन यात्रा निर्धारित मार्ग से ही निकलेगी, किसी प्रकार का बदलाव स्वीकार्य नहीं होगा और डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सड़कों की मरम्मत, सोझी घाट पर प्रकाश व्यवस्था एवं झुके हुए विद्युत तारों की दुरुस्ती का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे पर्व के दौरान पुलिस बल लगातार भ्रमणशील रहेगा। विसर्जन के समय प्रत्येक समिति के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी। इसके अतिरिक्त वीडियो रिकॉर्डिंग एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। अखाड़ा सदस्यों व असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर होगी। संवेदनशील सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें, बल्कि सत्यापन कर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करें।
बैठक में सामूहिक सहयोग एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।