Kharagpur News दुर्गा पूजा में सुरक्षा और शांति पर प्रशासन की सख़्त नज़र,
हवेली खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन ने की।
एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि इस बार पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा और श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े इंतज़ामों में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। समिति के सभी सदस्यों के लिए आइकार्ड अनिवार्य किए जाएंगे। वहीं, असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने का निर्देश दिया गया।
शहर में पूजा के दौरान पुलिस की गश्ती लगातार बनी रहेगी। एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द का प्रतीक है, इसलिए सभी लोग समरसता और अनुशासन के साथ सहभागी बनें।
बैठक में विभिन्न पूजा समितियों ने अपनी-अपनी समस्याएं और अपेक्षाएं प्रशासन के सामने रखीं। मौके पर पीजीआरओ शशिभूषण शशि, डीसीएलआर श्वेता कुमारी, बीडीओ प्रियंका कुमारी, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर समेत दर्जनों पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।