पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि रविवार को जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बोचाही व उदयपुर के बीच अज्ञात अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी, मृतक के आधार कार्ड के आधार पर पहचान हुई कि वह बेगूसराय सीमा गांव गोस्वामी टोला निवासी गणेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र शिव कुमार है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई । सूचना के आधार पर मृतक के परिजन मुंगेर पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी कि मृतक 2 साल पूर्व ईएमआई पर गाड़ी खरीदा था और भाड़ा पर चलता था। किसी पार्टी द्वारा गाड़ी बुक कर बेगूसराय से मुंगेर लाया गया था और मुंगेर में उसकी हत्या कर दी गई। मृतक का मोबाइल और गाड़ी दोनों गायब है । पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है। मृतक के परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक का साला समस्तीपुर बढ़ौना निवासी राहुल कुमार ने बताया कि मृतक अपनी पत्नी चांदनी देवी को 4:00 बजे फोन कर बताया था कि वह किसी के बेटी की विदाई के लिए मुंगेर आया हुआ है और जब 7:53 में पत्नी पुनः उससे बात की तो उन्होंने कहा कि अभी लफड़ा है हो गया है बाद में बात करते हैं। मेरी मां ने मुझे जानकारी दी कि मेरे बहनोई की हत्या हो गई है। सनद रहे कि जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बोचाही व उदयपुर के बीच अज्ञात अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर देखने से प्रतीत होता था कि युवक की कहीं दूसरी जगह हत्या कर पुल के समीप शव को फेंक दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो अपराधी शव को फेंकते समय एक फायरिंग भी की। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी ।. सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। थोड़ी देर के बाद नयारामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा और मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए।