Munger News खून से सनी गंजी ने खोल दी बेटे की करतूत : आजीवन कारावास की सजा,

एक लाख रुपये के लिए बेटे ने मां को मौत के घाट उतार दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रबल दत्ता ने तारापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज की फुलवारी देवी हत्याकांड से जुड़े सत्र वाद संख्या 18/2023 में दोषी करार छोटे पुत्र ललित कुमार सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया। अर्थदंड अदा नहीं करने पर अभियुक्त को तीन माह का साधारण कारावास भी भुगतना होगा।
अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक राम सेवक मंडल ने बहस की। उन्होंने बताया कि मृतका के दो पुत्र भागलपुर में मकान बनाकर रहते हैं, जबकि मां फुलवारी देवी गांव में अकेली रहती थीं। घटना से दो दिन पूर्व ललित कुमार सिंह गांव आया और बैंक में रखे एक लाख रुपये मांगे। मां के इंकार करने पर उसने 16 अक्टूबर 2022 की रात कुल्हाड़ी से काटकर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद शक से बचने के लिए आरोपी अस्पताल भी पहुंचा, लेकिन उसकी गंजी पर खून के धब्बे देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई। मृतका के बड़े पुत्र कृष्ण देव सिंह के बयान पर तारापुर थाना में कांड संख्या-175/2022 दर्ज किया गया था।