Munger News मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर अधिकारियों की ब्रीफिंग बैठक

आगामी 4 अक्टूबर को श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार तथा श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, माननीय केंद्रीय मंत्री, पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी के संभावित आगमन को लेकर शुक्रवार को संग्रहालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि 3 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन और 4 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री का संभावित आगमन है, इसलिए सभी अधिकारी अभी से ही अपने कार्यों में जुट जाएं। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, जीविका सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएं। सभी कार्य 3 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिए जाएं। साथ ही संबंधित अधिकारी कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण एवं रूट निर्धारण अवश्य कर लें, ताकि दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ प्रबंधन सुचारु रूप से किया जा सके।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बियाडा की जमीन पर उद्योग स्थापना एवं दुग्ध शीतक केंद्र के उद्घाटन हेतु भूमि पूजन किया जाएगा। इसके अलावा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सजग रहते हुए कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।