Munger News आचार संहिता लागू : निर्वाचन तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर डीएम ने दी विस्तृत जानकारी,
पेड न्यूज और भ्रामक प्रचार पर कड़ी चेतावनी, शांतिपूर्ण मतदान की अपील,

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी निखिल धनराज निपाणीकार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को निर्वाचन तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था एवं आचार संहिता के अनुपालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का पालन सभी राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए अनिवार्य है। पेड न्यूज, भ्रामक रिपोर्टिंग या अवैध प्रचार किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। प्रशासन इस पर कड़ी निगरानी रखेगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान प्रक्रिया को पूरी तरह सुरक्षित, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इमरान मसूद ने कहा कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। उन्होंने बताया, “चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस बल एवं स्थानीय सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी। संभावित अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु मोबाइल पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी और त्वरित हस्तक्षेप की व्यवस्था की गई है। हमारा लक्ष्य शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करना है।”
प्रेस कांफ्रेंस में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार दीपक सहित जिले के अनेक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अंत में जिला प्रशासन ने मीडिया से अपील की कि वे निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी सही और सत्यापित जानकारी जनता तक पहुँचाएँ तथा अफवाहों से बचाव सुनिश्चित करें, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता निर्भय होकर अपनी भागीदारी निभा सकें।