क्राइमलोकल न्यूज़

Munger News मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, सात पिस्टल और आठ मैगजीन बरामद,

मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कुल सात देशी पिस्टल, आठ अतिरिक्त मैगजीन, हथियार निर्माण के उपकरण और 1 लाख 97 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष, मुफसिल को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के साकिन मिर्जापुर, बरदह निवासी मो० शाहिद उर्फ बबलू पिता स्व० मो० इस्लाम अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं और उनकी तस्करी करता है।

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) मुंगेर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल में थानाध्यक्ष मुफसिल, जिला आसूचना इकाई एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया।

छापामारी दल ने जब साकिन मिर्जापुर, बरदह स्थित शाहिद के घर की घेराबंदी की, तो घर में मौजूद व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल ने मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मो० शाहिद उर्फ बबलू बताया। कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि कमरे में बिस्तर के नीचे हथियार छिपाए गए हैं।

पुलिस द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर छः काले रंग के देशी पिस्टल (मैगजीन सहित) और एक सिल्वर रंग का देशी पिस्टल (मैगजीन सहित) बरामद हुआ। इसके अतिरिक्त छः काले रंग के मैगजीन एवं दो सिल्वर रंग के मैगजीन यानी कुल आठ अतिरिक्त मैगजीन भी मिले।

शाहिद ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध हथियारों का निर्माण कर उनकी खरीद-फरोख्त करता है और प्रत्येक पिस्टल को लगभग ₹25,000 में बेचता है। इसी कारोबार से उसने ₹1,97,000 की राशि अर्जित की थी, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण जैसे बट प्लेट आदि भी बरामद किए गए।

आगे की पूछताछ में शाहिद ने बताया कि वह अपने गांव के मो० शहादत पिता मो० अब्दुल सलाम से हथियार की फिनिशिंग और मरम्मत का काम करवाता है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शाहिद के निशानदेही पर शहादत के घर छापेमारी की, जहां पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया।

पूछताछ में मो० शहादत ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या 374/25, दिनांक 17.10.2025धारा 25(1-B)(a)/26(1)(2)/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मो० शाहिद उर्फ बबलू, पिता स्व० मो० इस्लाम, साकिन मिर्जापुर, बरदह, थाना मुफसिल, जिला मुंगेह व मो० शहादत, पिता मो० अब्दुल सलाम, साकिन मिर्जापुर, बरदह, थाना मुफसिल, जिला मुंगेर  शामिल है।

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि अवैध हथियार निर्माण एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इस तरह के अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!