Munger News टिकट कटने से बढ़ी नाराज़गी, पार्टी को भुगतना पड़ सकता है खामियाज़ा,

मुंगेर जिले की राजनीति में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जिले की तीनों विधानसभा सीटों—मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव यादव, जमालपुर के कांग्रेस विधायक डॉ अजय कुमार सिंह और तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह सिटिंग विधायकों को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। इस निर्णय से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नाराज़गी देखी जा रही है।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि लंबे समय से जनता के बीच सक्रिय इन विधायकों की अनदेखी पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। जमीनी स्तर पर संगठन की पकड़ कमजोर पड़ने और असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के निष्क्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यह फैसला पार्टी के लिए रणनीतिक जोखिम साबित हो सकता है, और यदि नए चेहरों पर दांव सफल नहीं हुआ तो मुंगेर की तीनों सीटों पर इसका खामियाज़ा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।