सड़कों की भयावह स्थिति सहित जिले में बढ़ते अपराध, विद्युत के अनियमित आपूर्ति, विश्वविद्यालय भवन का जिला मुख्यालय से दूर निर्माण के मुद्दे को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आंदोलन का ऐलान किया है। उक्त निर्णय जिला मुख्यालय स्थित सीपीआई कार्यालय में सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक में ली गई। अध्यक्षता एनसीपी के जिला अध्यक्ष मो.जाबीर हुसैन ने की। संचालन संघर्ष समिति के संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव कर रहे थे ।
मो जाबिर हुसैन ने कहा कि जिला प्रशासन जनता के सवाल पर पंगु नजर आती है। यहां की जनता गड्ढे में सड़क ढूंढ रही लेकिन सड़कों का दूर-दूर तक पता नहीं है। राजद के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव एवं जाप के प्रदेश महासचिव फैसल अहमद रूमी ने कहा कि जिला प्रशासन का रवैया पूर्णता जन विरोधी है, चाहे सवाल सड़क का हो बिजली का हो या फिर बढ़ते अपराध का, जिला प्रशासन पूरी तरह विफल है। संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव एवं सीपीआई के वरिष्ठ नेता का दिलीप कुमार ने कहा कि जिस तरह से जिला प्रशासन राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर दलालों को प्रश्रय दे हर दल के लोगों को चुनौती दे रहे हैं ऐसी स्थिति में हम अपनी निजी स्वार्थ त्याग कर जिला प्रशासन के कार्यक्रमों का बहिष्कार करे और जनहित की लड़ाई तेज करे अन्यथा इससे भी बड़ी दुर्गति के लिए मुंगेर की जनता तैयार रहे । इनके आलावा जन सुराज के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता आदर्श कुमार राजा, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अजीत मालाकार ने भी अपनी बातें रखी।
बैठक में सर्वसम्मति से सड़क निर्माण सहित अन्य सवालों को लेकर शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त,पुलिस अधीक्षक एवं विद्युत अधीक्षण अभियंता से मिलने के उपरांत आगे की रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया ।