आम के बगीचे में मिला 22 वर्षीय युवक का शव,
गला दबा कर की गई है युवक की हत्या : डीएसपी,
जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के गंगटा थाना क्षेत्र में बाबूलाल के आम के बगीचे में बुधवार की शुबह 22 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या की खबर से स्वजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
शव की पहचान जमघट निवासी अशोक शर्मा के पुत्र किशन कुमार शर्मा के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही गंगटा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, डीएसपी चंदन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया। युवक की हत्या की खबर पर क्षेत्रीय विधायक राजीव कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बातें कही।
डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया युवक की गला दबाकर हत्या करने की प्रतीत होती है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। मृतक किशन कुमार के मामा सूर्यनारायण शर्मा ने बताया कि उन्हें सुबह जानकारी मिली कि उसके भांजा की हत्या करके बगीचे में शव को फेंक दिया गया है। मृतक के पिता अशोक शर्मा और भाई बाहर रहकर मजदूरी करता है। मृतक गांव में मां के साथ रहता था। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां ने बताया कि कल रात में बर्थडे पार्टी से लौटकर किसान छत पर सोया था किसी ने फोन कर उसे बुलाया और हत्या कर दी।