मुंगेर।

डीएम ने ली बरियारपुर एवं हेमजापुर जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी,

बाढ़ पीड़ितों को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है आवश्यक सुविधाएं,

गंगा के जल स्तर में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से जिले में उत्पन्न बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य की रविवार को  जिलाधिकारी स्वयं बरियारपुर एवं हेमजापुर जाकर  जानकारी लिए। साथ ही आमजन से मिलकर उन्हें कहा कि जिला प्रशासन आपके साथ है, आप सभी को जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि गंगा के जल स्तर में आज कोई वृद्धि नहीं देखी गई है और अनुमान लगाया जा रहा है कि अब गंगा का जल स्तर स्थिर रहेगा और कल से गंगा के जल स्तर घटने की भी संभावना जताई जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से कहा की आप सभी को एसडीआरएफ की टीम द्वारा विभिन्न पंचायतों में रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का भी कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आप सभी धैर्य और संयम से रहें। जिला प्रशासन आपके साथ है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के दृष्टिगत झौवा बहियार और हरिनमार पंचायत ज्यादा प्रभावित हुआ है, वहां एसडीआरएफ की टीम द्वारा नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों अथवा राहत शिविरों में भेजा जा रहा है। साथ ही उन्हें प्लास्टिक, सुखा अनाज सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा समाहरणालय और सूचना केंद्र के पास विस्थापित पशुओं को जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा सुखा चारा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। बरियारपुर पेट्रोल पंप, नीरपुर, हेमजापुर, बाहाचौकी, चोरगांव आदि स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। दुर्गापुर में बने बाढ़ राहत शिविर में लोगों का चिकित्सीय सुविधा के साथ स्वास्थ जांच भी किया जा रहा है। वहीं हेरू दियारा और तेलियाडीह सहित अन्य स्थानों पर अस्थाई शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा खड़गपुर और बरियारपुर अंचल सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी सभी वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण कर बाढ़ पीड़ितों को सुखा अनाज और प्लास्टिक का भी वितरण किया जा रहा है तथा हर स्थिति पर भी नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button