जिले में उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम सोमवार को भी पूरे दिन राहत और बचाव कार्य में लगी रही। बाढ़ प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी रहा। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद स्वयं भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर राहत और बचाव कार्य की निगरानी करते रहे।
जिलाधिकारी बरियारपुर अंचल के विभिन्न राहत शिविरों में जा कर बाढ़ पीड़ितों से मिले और जिन्हें राहत सामग्री नहीं मिल सकी थी, उन्होंने स्वयं उनके बीच पॉलिथीन सीट, सुखा राशन सहित अन्य राहत सामग्री वितरित किया। उन्होंने कहा कि सोमवार को भी जिला प्रशासन की पूरी टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य में लगी रही। एसडीआरएफ की टीम द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है वहीं नावों के माध्यम से भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा के जल स्तर में गिरावट शुरू हुई है और आज लगभग 6 इंच की कमी गंगा के जल स्तर में देखी गई है। गंगा के जल स्तर में और भी कमी आने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल जिला प्रशासन पूरी तत्परता और सजगता के साथ बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत और बचाव कार्य में लगी है।