मुंगेर।

दुर्गा पूजा 2024 को ले जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक,

श्रद्धालुओं को भी किसी तरह की न हो परेशानी : डीएम,

दुर्गा पूजा 2024 शांति समिति की बैठक शनिवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संग्रहालय सभागार में  हुई। बैठक में आगामी सभी पर्वों के दौरान जिले में विधि व्यवस्था संधारण सहित सभी पर्वों को भक्तिपूर्ण माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर बिंदुवार चर्चा हुई। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के ने प्रेक्षागृह में अन्य सभी वरीय अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ भी बैठक कर दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया ।
 जिलाधिकारी ने कहा कि मुंगेर जिले की दुर्गा पूजा एवं विसर्जन यात्रा पूरे बिहार ही नहीं बल्कि देश स्तर पर प्रसिद्ध है। इस दौरान 50 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं को भीड़ उमरती है, जिसके लिए विधि व्यवस्था संधारण अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। दुर्गा पूजा के दौरान माहौल अत्यंत ही संवेदनशील होती है, इस लिए भी सभी जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम अभी से ही अलर्ट मोड में रहेंगे। विधि व्यवस्था में अचूक रूप से परिणाम चाहिए, कोई भी ऐसी चूक या घटना न हो जिससे जिले का नाम खराब हो। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन को सभी आमजन तथा पूजा समिति सदस्यों के अलाव अन्य सामाजिक जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने सभी पूजा समिति सदस्यों से कहा कि सबसे पहले तो आप अपने समिति के सभी सदस्यों का नाम संबंधित थानों में दर्ज करा लें, ताकि उन्हीं लोगों को पास दिया जा सके। साथ ही सभी पूजा पंडालों में रोशनी, सीसीटीवी, श्रद्धालुओं के प्रवेश निकास के द्वार को व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध रखें, जिससे श्रद्धालुओं को भी किसी तरह की परेशानी न हो। अनुज्ञप्ति में दिए गए सभी शर्तों को मुकम्मल करने का भी निर्देश दिया। समिति में युवाओं को अवसर दें और उन्हें उचित मार्गदर्शन देकर पंडाल में तैनात रखें। सभी पंडालों में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी, जो लगातार भ्रमणशील रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सामाजिक सहयोग भी अत्यंत ही अपेक्षित है। समिति के स्थानीय लोगों द्वारा भी सहयोग का भाव रहे। दुर्गा पूजा विसर्जन यात्रा भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण होती है, इसका विशेष ध्यान रखना है कि प्रतिमा विसर्जन में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो। विसर्जन के लिए जो भी निर्धारित रूट बनाए गए हैं उसी रूट से प्रतिमा विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी, उसमें किसी भी प्रकार की कोई तब्दीली नहीं होगी और डीजे पूर्णरूपेण प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ समिति सदस्यों द्वारा बताया गया की सड़कों की स्थिति जर्जर है, तो ऐसे में दुर्गा पूजा विसर्जन के पूर्व लगभग सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया जा चुका है, जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जायेंगे। सड़कों तथा सोझी घाट पर प्रकाश की पूरी व्यवस्था रहेगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार भ्रमण किया जाएगा। विसर्जन के दौरान सभी पूजा समिति के साथ भी पुलिस बल तैनात रहेगी। इसके अलावा विसर्जन की वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ साथ ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। अखाड़ा सदस्यों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, साथ ही असमाजिक तथा शरारती तत्वों पर भी नजर रखनी है, ताकि वो किसी तरह की किसी घटना को अंजाम दे सके। किसी भी तरह की कोई संवेदनशील सूचना मिले तो उसे तुरत ही वरीय अधिकारियों को सूचित करेंगे और तत्काल उस पर कार्रवाई करेंगे। ब्रीफिंग बैठक में सभी पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा को भक्तिमय माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर विधि व्यवस्था संधारण की सभी जानकारी दी गई। बैठक में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, महापौर कुमकुम देवी, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार सहित विभिन्न पूजा समिति के सदस्य आदि  थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button