मुंगेर।

सम्मान समारोह-सह-स्वच्छ भारत दिवस उत्सव का आयोजन,

सम्मानित किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारी,

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टुबर 2024 तक विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का सम्मान समारोह-सह-स्वच्छ भारत दिवस उत्सव का आयोजन संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, विधायक प्रणव कुमार यादव एवं उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया । जिलाधिकारी एवं विधायक के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुंगेर जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों से कुल 9 मुखिया, 9 स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं 9 स्वच्छता कर्मी तथा प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन प्रखंड विकास पदाधिकारी धरहरा, जमालपुर, टेटिया बम्बर, तीन प्रखंड समन्वयक एलएसबीए, संग्रामपुर, धरहरा एवं खड़गपुर तथा दो कार्यपालक सहायक, टेटिया बम्बर एवं बरियारपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुजीत कुमार, जिला समन्वयक एलएसबीए, जिला सलाहकार नीतीश कुमार एवं असीम आनंद तथा शालीग्राम प्रसाद जिला परियोजना पदाधिकारी, डीजीसी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी आमजनों को स्वछता का सन्देश देते हुए कहा कि स्वछता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, स्वछता सिर्फ किसी विशेष अभियान के समय ही नहीं होना चाहिए, इसे निरंतर अपने जीवन में  पूर्णतः अपनाना चाहिए। स्वछता हमारे समाज का दर्पण होता है, स्वछता को समाज के अलावा सभी विद्यालयों में भी शिक्षकों को भी अपने बच्चों के साथ देखना चाहिए कि बच्चे स्नान कर आये है या नहीं, बच्चे के नाख़ून कटे हुए है कि नहीं इत्यादि चीजों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने स्वछता को अपने जीवन, अपने समाज, अपने घरों में निरंतर अपनाने का आह्वाहन किया।
अंत में अमरेश कुमार, निदेशक लेखा डीआरडीए द्वारा विधायक, जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को जिला जल एवं स्वच्छता समिति, मुंगेर के तरफ से धन्यवाद ज्ञापन एवं मोमेन्टो प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button