अपराधमुंगेर।हवेली खड़गपुर

अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्‌भेदन, दो गिरफ्तार,

12 देशी पिस्टल, 02 अर्द्धनिर्मित हविवार 03 जिंदा कारतूस, 01 बेस मशीन, 01 डील मशीन, 01 मोबाईल एवं अन्य हथियार बनाने के छोटे-छोटे उपकरण बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष, ने रामविहारीपुर बहियार में संचालित अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री का छापामारी कर उद्‌भेदन किया। दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रामविहारीपुर बहियार में  अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री संचालित कर आग्नेयास्त्र का निर्माण किया जा रहा है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय,  के निर्देशानुसार खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चन्दन कुमार,  के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष खड़गपुर, एस०एस०वी०एफ० कंपनी खैरा, जमुई, एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे।
 छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर रामविहारीपुर बहियार पहुंचकर दशरथपुर सीमा पर स्थित पम्पिंग सेट रूम का घेराचंदी कर विधिवत छापामारी की कार्रवाई प्रारंभ की गयी जिस क्रम में रूम 02 व्यक्तियों को अवैध रूप से हथियार निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया। एवं संचालित अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्‌भेदन करते हुये 12 देशी पिस्टल, 02 अर्द्धनिर्मित हविवार 03 जिंदा कारतूस, 01 बेस मशीन, 01 डील मशीन, 01 मोबाईल एवं अन्य हथियार बनाने के छोटे-छोटे उपकरण बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मीयों .अजय कुमार, पे०-स्व० भुवनेश्वर मंडल, सा०-पौकुरी, थाना-गंगटा, जिला-मुंगेर एवं. नन्द कुमार, पे०-जितेन्द्र मंडल, सा०- कौशलपुर, , जिला-मुंगेर शामिल हैं।
 उक्त बरामदगी के संबंध में खड़गपुर थाना कांड संख्या-336/24, , धारा- 25/1-A)/25(1-AA)/25(1-8)(1)/26(1)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। पुलिस कांड से संबंधित अन्य विन्दुओं पर जाँब की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button