जिले के तारापुर प्रखंड के लौना गांव के ट्रिकोलीनाथ मंदिर में लाइंस कबड्डी क्लब लौना के तत्वाधान में लौना प्रीमियर लीग सीजन 5 का आयोजन किया गया। जिसमें महिला वर्ग में बेगूसराय टीम ने साहिबगंज टीम को 32, 18 के अंतर से हराकर व पुरुष वर्ग में मुंगेर जिला कबड्डी संघ ने लौना कबड्डी टीम को 55, 47 के अंतर से पराजित का ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विधायक राजीव कुमार सिंह ने विजय टीम के बीच ट्रॉफी वितरण कर उत्सावर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल को प्रतियोगिता की तरह नहीं, खेल की तरह खेला जाना चाहिए। उपविजेता टीम का प्रयास भी सराहनीय रहा है। जीत हार एक प्रक्रिया है । आप लोगों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा इसके लिए आप सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है।
महिला वर्ग में बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड काजल कुमारी को दिया गया एवं बेस्ट रेडर का अवार्ड अंजली कुमारी को दिया गया । पुरुष वर्ग में बेस रीडर का पुरस्कार करण एवं बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मुंगेर के अंकेश रहे। महिला वर्ग के टीम को ट्रॉफी वितरण राजद के प्रदेश सचिव रिटर्न कुशवाहा के कर कमलों द्वारा दिया गया। पुरुष वर्ग मुंगेर के कप्तान अविनाश कुमार एवं कोच प्रहलाद कुमार को विधायक राजीव कुमार सिंह ने कॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन ,संजय कुमार सिंह समीर मधुकर, रामदेव सिंह कमेटी के अध्यक्ष अनुजसिंह, सदस्य छोटू, बृजेश, सुमित, अमित मोनू सूरज आदि थे।