मुंगेर।हवेली खड़गपुर
भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ मुंगेर के पितामह गणेश शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि,
भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ मुंगेर के पितामह कहे जाने वाले गणेश शर्मा के निधन पर भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ शाखा हवेली खड़गपुर के सौजन्य से नगर के प्रखंड पर ईश्वर क्षेत्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष डॉ.सुरेश कुमार ने की । संचालन सचिव डॉ. रजि आलम कर रहे थे।
उपाध्यक्ष वरुण दास ने गणेश शर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संघ के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला । उपाध्यक्ष डॉ. बसु ने कहा कि वे संघ के प्रति समर्पित थे साथ ही साथ हर काम में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
मौके पर डॉ. स्वदेश कुमार गुप्ता, डॉ. दीपक कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ अजीत कुमार , डॉ. पंकज कुमार डॉ. रुपेश रंजन एवं अन्य थे।