बिहार सरकार के आरक्षण विरोधी नीतियों को जनता में उजागर करने हेतु,राष्ट्रीय जनता दल बिहार के द्वारा प्रस्तावित बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित प्रेस वार्ता के क्रम में जिला अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा प्रेस वार्ता का आयोजन किया ।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में जब तेजस्वी प्रसाद यादव जी उप मुख्यमंत्री रहे तो युवाओं ,दलितों ,वंचितों की हक और अधिकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हुए।लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियों देने के साथ ही, जाति गत जनगणना,तथा आरक्षण के दायरों को 65% तक बढ़ाने का काम किया।मगर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर बिहार के मुख्यमंत्री बढ़ाए गए आरक्षण को विधिवत लागू करने में आना कानी कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल हमेशा ही दलितों, आदिवासियों,पिछड़ों अति पिछड़ों के अधिकार के प्रति संकल्पित होकर आवाज बुलंद करने का काम किया है।आरक्षण विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 28 नवम्बर 2024 को राष्ट्रीय जनता दल स्थानीय शहीद स्मारक के नजदीक महा धरना के माध्यम से विरोध प्रकट करेगा। मौके पर जिला पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कौशल सिंह,मधुकर यादव,जमालपुर नगर अध्यक्ष बमबम यादव किष्टो यादव, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव,जिला राजद प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव जिला राजद उपाध्यक्ष आकाशदीप यादव,जिला महासचिव आबिद हुसैन राजद के वरीय नेता जिला मीडिया प्रभारी हिमांशु पटेल एवं अन्य नेता उपस्थित थे।