जिला परिषद कार्यालय के निकट बन रहे पंचायत संसाधन केंन्द्र, का जिलाधिकारी अवनिश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य के गुणवत्ता आदि की जांच की तथा 15 दिनों के अंदर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरीयों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों/कर्मियों के क्षमतावर्द्धन एवं प्रशिक्षण हेतु जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, मुंगेर का निर्माण जिला परिषद के परिसर में किया जा रहा है। वर्तमान में प्रशिक्षण का कार्य जिला पंचायत शाखा कार्यालय में अवस्थित अस्थाई जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में किया जा रहा है। इस भवन के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद पंचायत प्रतिनिधियों से संबंधित सभी प्रशिक्षण आदि का आयोजन उक्त भवन में ही संपन्न कराया जाएगा। जिला पंचायत संसाधन केन्द्र, मुंगेर का उपयोग त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ मुंगेर जिला के अन्य विभागों द्वारा प्रशिक्षण संस्थान के रूप में भी किया जा सकेगा। साथ ही केन्द्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान आरजीएसए अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों एवं पंचायती राज विभाग के कर्मियांे एवं पदाधिकारीयांे को विभिन्न विषयों यथा ई-ग्राम स्वराज आॅडिट आॅनलाइन, पीएफएमएस, एलएसजीडी, पीडीपी आदि पर प्रशिक्षण देने एवं उनके क्षमतावर्द्धन में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र की अहम भुमिका होगी। इसके अलावे केंद्र के अपना भवन बन जाने से अन्य प्रशिक्षण में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।