एबीवीपी ने किया महाविद्यालय में तालाबंदी व धरना प्रदर्शन,
सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर-2 के छात्र-छात्राओं को जीरो अंक दिए जाने से आक्रोश,
मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत जिले के हवेली खड़गपुर हरि सिंह महाविद्यालय सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर-2 सत्र 2023-27 के छात्र-छात्रा के परीक्षा परिणाम में सैकड़ो छात्र-छात्राओं को जीरो अंक दिए जाने को ले कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी की और धरना प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
धरना पर बैठे छात्र-छात्राओं ने बताया कि जब तक की रिजल्ट में सुधार नहीं हो जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष स्नातक सेमेस्टर 1 मे भी इन छात्र-छात्राओं के साथ बैक लगने की समस्या थी जिसे महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा ठीक करवाने को लेकर आवेदन छात्र-छात्राओं से लिया गया था पर उसे ठीक नहीं कराया गया और छात्र-छात्राओं को बैक पेपर का फिर से परीक्षा फॉर्म भरकर परीक्षा देना पड़ा था। मौके पर एबीवीपी के जिला संयोजक अंकित जयसवाल, सत्यम कुमार निराला, शुभम केसरी, सौरभ झा, राजीव नयन, विकास कुमार सिंह, सोनू केसरी, सैलाब झा, शुभम कुमार , श्रेयांश कुमार, नितेश मिश्रा, पिंकेश कुमार, पीयूष रावत निशा, प्राची रिया अर्पण प्रीति कुमारी रितु ,सानू प्रिया, संजना कुमारी, प्रिया कुमारी,प्रीति कुमारी, अर्चना कुमारी,रेशमा खातून, वर्षा कुमारी, उपमुख पार्षद दीपक यादव एवं अन्य छात्र-छात्र थे।