लोकल न्यूज़
मुंगेर–जमालपुर में शत-प्रतिशत शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर जिलाधिकारी ने बूडको टीम संग की समीक्षा बैठक,

नगर निगम, मुंगेर एवं नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की समुचित एवं नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर आज जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर की अध्यक्षता में बूडको की राज्य स्तरीय टीम के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुंगेर एवं जमालपुर के सभी वार्डों में शत-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुंगेर एवं जमालपुर के कई वार्डों में अब भी सभी घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिसकी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जो गंभीर एवं खेदजनक है। उन्होंने पटना से आई बूडको की टीम को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तैयार की गई कार्ययोजना पर शीघ्र अमल करते हुए प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा नियमित निगरानी के माध्यम से प्रगति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती शिवाक्षी दीक्षित, महापौर श्रीमती कुमकुम देवी, बूडको के अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।




