लोकल न्यूज़
हवेली खड़गपुर में नगर परिषद का चला बुलडोजर, अतिक्रमण हटाओ अभियान से मचा हड़कंप,

हवेली खड़गपुर नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। नगर प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल गेट, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, निबंधन कार्यालय से लेकर प्राचीन काली मंदिर के दोनों ओर बने अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
बताया जाता है कि नगर प्रशासन की ओर से दो दिन पूर्व ही अतिक्रमण हटाने को लेकर माइकिंग कराई गई थी। इसके बाद कई दुकानदारों ने स्वयं अपने द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा लिया था। बावजूद इसके बुधवार को नगर परिषद ने सख्ती दिखाते हुए 100 बेड वाले नव-निर्मित अनुमंडलीय अस्पताल के गेट के समीप, अस्पताल परिसर में बने शेड, अंबेडकर चौक तथा निबंधन कार्यालय के सामने स्थित सीढ़ी, पिंडा, गुमटी और टीन शेड जैसे अस्थाई ढांचों को जेसीबी से हटाया।
बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होते ही कई दुकानदार खुद ही अपना सामान समेटकर टीन शेड, लकड़ी और अन्य सामग्री घर ले जाते नजर आए। अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन अंबेडकर चौक से लेकर प्राचीन काली मंदिर के दोनों ओर तक कार्रवाई की गई, जो लगभग दो से तीन घंटे तक चली।
अभियान के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन, अंचल अधिकारी जयप्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन, स्वच्छता पदाधिकारी मनीष कुमार, मुंगेर जिला स्वास्थ्य समिति सदस्य सह तारापुर प्रमुख पिंकू मेहता सहित अस्पताल से जुड़े कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
हालांकि, प्रशासन का कहना है कि अधिकांश लोगों द्वारा पहले ही अतिक्रमण हटा लिया गया था, जिसके कारण कार्रवाई अपेक्षाकृत सुचारु रही। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी रही। नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




