3 जनवरी को कासिम बाजार थाना के हिरासत में हुए मौत को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार के राज्यपाल मुख्य न्यायाधीश एवं सीएम को पत्र लिख कर न्यायिक जांच की मांग की है ।
सपाध्यक्ष ने अपने लिखे पत्र में कहा कि सुबे बिहार में बीस साल से सत्ता पर सुशासन का दम भरने वाले विकास पुरुष नीतीश कुमार काबिज है जो यह कहते नहीं अघाते हैं कि बिहार में कानून का राज स्थापित है, जबकि सतही सच्चाई यही है कि सुबे बिहार का एक जिला मुंगेर अपराध के साए में जी रहा है और पुलिस की तानाशाही व कार्य प्रणाली खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रही है । शासन प्रशासन के लोग डींगे हांक रही है। जबकि हमारे यहाँ कानून व्यवस्था का ये आलम है कि सिगरेट लाने से इनकार करने पर 8 वर्षीय बच्चे के सिर में गोली मार दी जाती है । तानाशाही की चरमोत्कर्ष पराकाष्ठा ये है कि हथियार मामले में गिरफ्तार अपराधी को पुलिस पीट पीट कर मार देती है और पुरा सिस्टम मुक दर्शक बना रहता है।
ऐसे ही एक वाक्या मुंगेर जिला स्थित कासिम बाजार थाना में तीन जनवरी को घटी जब कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिन्दवाडा शर्मा टोला से 56 वर्षीय मोतीलाल शर्मा को हथियार मामले में गिरफ्तार किया गया और थाने में उस व्यक्ति की मौत हो गई जो सरकार के सुशासन और कानून व्यवस्था के राज के दावे को एक सिरे से झूठला रही है। हकीकत यह है कि सुबे बिहार के मुखिया और उनके कई दुलरवा के शह पर शासन प्रशासन के लोग इठला रहे हैं और शोषितों पीड़ितों का खुलेआम शोषण हो रहा है। सपाध्यक्ष ने पत्र में आगे कहा की अगर इस प्रकरण की जांच नहीं हुई तो आम आदमी का न्याय और कानून व्यवस्था से भरोसा उठ जाएगा।