आईसीडीएस, महिला विकास निगम, वन स्टॉप सेंटर की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एक से 30 सितंबर तक चल रहे पोषण माह पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।
पोषण माह पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इसे बेहतर तरीके से मनाएं। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रमण कुमार को उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तर पर रोस्टर के अनुसार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया। वहीं लोगों को विशेष कर महिलाओं को पोषण की कमी से होने वाली बीमारियों यथा एनीमिया आदि की जानकारी के लिए जागरूक करने की बात कही। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में छात्राओं को भी पोषण की सही सही जानकारी के लिए शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोषण माह के अवसर पर जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उस सभी की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए लिंक बना कर विभाग के साइट पर भी अपलोड करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी असगर अली, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रमण कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रेखा कुमारी सहित अन्य थे।