बीती रात्रि जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बोचाही व उदयपुर के बीच अज्ञात अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटनास्थल पर देखने से प्रतीत होता है कि युवक की कहीं दूसरी जगह हत्या कर पुल के समीप शव को फेंक दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो अपराधी शव को फेंकते समय एक फायरिंग भी की। गली की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी ।. सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. थोड़ी देर के बाद नयारामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा और मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए।. घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।