जिले में बाढ़ का पानी जैसे जैसे उतरने लगा है वैसे वैसे फैली गंदगी और बदबू से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह जुट गया है। रविवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर सोझी घाट पर सफाई अभियान चलाया गया, जबकि गंगा नगर सहित लाल दरवाजा में सफाई और ब्लीचिंग के साथ साथ फॉगिंग भी कराई गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जैसे जैसे पानी निकल रही है, वहां सफाई व्यवस्था शुरू कर दी गई है। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ ही फॉगिंग भी कराई जा रही है। सभी वार्डों में सफाई और फॉगिंग की व्यवस्था करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया है। वे अपनी निगरानी में टीम गठित कर सफाई व्यवस्था शुरू करा चुके हैं। दुर्गा पूजा के मद्दे नजर भी सफाई व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग जारी रहेगा।