बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर राजद प्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला राजद अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने बताया कि विगत माह गंगा नदी में आए भीषण बाढ़ के कारण मुंगेर जिले के सदर प्रखंड, बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा,असरगंज ,तथा अन्य प्रखंडों का कई गांव शहरी क्षेत्र का कई वार्ड एवं विभिन्न पंचायत क्षेत्रों का परिवार प्रभावित हुआ।
बाढ़ से प्रभावित अधिकांश परिवारों को आज तक सरकारी सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराए जाने तथा बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत हरिनमार तथा झोंआ बहियार के लोगो का सरक मार्गो से विभिन्न जगहों के लिए आवागमन का मात्र एक साधन खगड़िया जिला के गोगरी से जोड़ने वाली सड़क पर बने विचली नदी पुल का बाढ़ 2024 में ध्वस्त हो जाने से दोनों पंचायतों तथा अन्य गांवो का आवागमन अवरुद्ध हो जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल मुंगेर के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल राजद प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव,जिला राजद प्रधान महासचिव संतोष कुमार यादव,जिला महासचिव आबिद हुसैन,राष्ट्रीय जनता दल के वरीय नेता आदर्श कुमार राजा ने,दो सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी मुंगेर को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से जिले के बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों लोग सरकारी सहायता राशि से वंचित है। ऐसे परिवारों, को राशि उपलब्ध कराए जाने तथा बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के दियारा स्थित हरिनमार तथा झोंआ बहियार पंचायत वासियों का आवागमन का, एक मात्र साधन विचली नदी पर बाढ़ से ध्वस्त हुए पुल के निर्माण हेतु शीघ्र विभागीय स्तर से निर्माण कार्य आरंभ करने एवं तत्काल ध्वस्त हुए पुल के पास आवागमन बहाल करने को लेकर, जिला प्रशासन मुंगेर की ओर त्वरित कार्रवाई करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है। जिससे कि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।