जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के कच्ची कांवरियां पथ नवटोलिया के समीप भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष की रविवार की रात सोये अवस्था में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। युवा नेता
गोगाचक निवासी स्व.भवेश सिंह का 35 वर्षीय पुत्र बंटी उर्फ फंटूस सिंह अपने चार वर्षीय बेटा अभिषेक के साथ सोया था पर अभिषेक को पता भी नहीं चल पाया की उसके पिता की हत्या कर दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तारापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाने जुट गई। तारापुर अंचल पुलिस निरीक्षक विवेक राज ने बताया कि एफएसएल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है। स्वजनों के कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी । युवा नेता बंटी की पत्नी यशोदा देवी ,बेटी आयुषी,अन्नू,अभिलाषा ,बेटा अभिषेक सहित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्त्ता संजय सिंह ,जिला परिषद प्रतिनिधि कुणाल चौधरी,आमोद चौधरी,राजद नेता मंटू यादव ,भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौतम राज,आदि सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्त्ता पहुंचे और मृतक के स्वजनों को स्वान्त्वना दिया । हत्या का कारण आपसी रंजिस बताया जा रहा हैं पर पुलिस अपने स्तर से सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही हैं ।