Bharat Bandh: पटना में जिस सिपाही ने SDM को लाठी मारा उस पर लिया जाएगा एक्शन? जानिए Patna Lathicharge: भारत बंद को लेकर पटना के डाकबंगला चौराहे पर बुधवार को प्रदर्शन हो रहा था. इस दौरान लाठीचार्ज में एसडीएम पर एक सिपाही ने गलती से डंडा चला दिया.
Patna News: भारत बंद के दौरान बिहार के अलग-अलग जिलों से बुधवार (21 अगस्त) को कई तस्वीरें सामने आईं. कहीं लोगों ने ट्रेन को रोका तो कहीं सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान राजधानी पटना में कुछ ऐसा हो गया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह वीडियो पटना के डाकबंगला चौराहे का है जब प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ में एक सिपाही ने गलती से एसडीएम पर ही लाठी चला दी. अब सवाल है कि क्या उस सिपाही पर इस गलती के लिए एक्शन लिया जाएगा? इस पर पटना जिला प्रशासन की ओर से स्पष्ट बयान आ गया है.
इस पूरे मामले पर जब मीडिया में खबरें चलने लगीं और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पटना जिला प्रशासन की ओर से एक्स पर इस संबंध में जवाब दिया गया. पटना जिला प्रशासन के एक्स हैंडल से लिखा गया, “भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया. भीड़ को संभालने के दरम्यान अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर के ऊपर एक सिपाही द्वारा दलतफहमी में लाठी चला दी गई. अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर ने इसे मानवीय भूल बताते हुए कहा है कि सिपाही के विरुद्ध कोई अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की जाएगी.”
सिविल ड्रेस में थे एसडीएम श्रीकांत खांडेकर तो हुई भूल
बता दें कि जिस एसडीएम पर गलती से एक सिपाही ने लाठी चला दी उनका नाम श्रीकांत खांडेकर है. वह सिविल ड्रेस में थे. प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज पर एसडीएम भी हंगामा करने वालों को खदेड़ रहे थे. इस बीच पीछे से एक सिपाही आया और वह श्रीकांत खांडेकर को भी प्रदर्शनकारी समझकर डंडा चला बैठा. हालांकि तुरंत मौके पर अन्य अधिकारियों ने सिपाही को पकड़ लिया. इसके बाद सिपाही को भी एहसास हो गया कि उसने गलती कर दी है. वह माफी मांगने लगा. अब स्पष्ट तौर से कह दिया गया है कि सिपाही पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा. इसे मानवीय भूल बताया गया है.